Moral Stories In Hindi For Kids 1. लालच बुरी बला है - हिंदी कहानी चंदन कुमार नाम का एक युवा लड़का गांव से शहर आया था वहां वह पढ़ने के लिए आया था क्योंकि उसके गांव में पढ़ने के लिए अच्छा कॉलेज नहीं था इसलिए उसने शहर जाने के बारे में सोचा और वह शहर की ओर चल दिया। moral stories in hindi for kids शहर में उसका दोस्त अमर भी रहता था अमर पढ़ाई के साथ साथ एक बड़े व्यापारी के साथ दुकान में काम करता था , उस व्यापारी का नाम कमल सिंह था । वह बहुत उदार स्वभाव का था और उसे नए लोगो से मिलना पसंद था,इसलिए वो ज्यादातर समय शहर से बाहर रहता था और नई नई जगहों पर घूमता था। इस कारण से दुकान की देखभाल का कार्य अमर ही करता था अमर ईमानदार और नेक इंसान था इस कारण उसने अपने मालिक का विश्वास जीत लिया था । यहां तक कि मालिक ने उसे दुकान की चाबी भी से दी थी। चंदन के गांव से शहर आने की खबर को सुनकर अमर भी खुश हुआ और वह उसे लेने रेलवे स्टेशन भी गया । उसने चंदन का एडमिशन एक कॉलेज में करवा लिया और चंदन को अपने मालिक की दुकान में नौकरी भी दिलवा दी । चंदन दिन में कॉलेज जाता
kahanistation is a hindi website which provides hindi biographies, stories ,motivational quotes and motivatonal stoties