Moral stories in hindi for kids 1. ट्रक वाले की कहानी किसी गांव में एक ट्रक वाला रहता था। वह बहुत लालची था। एक बार उसे एक व्यक्ति ने कॉन्ट्रैक्ट के लिए बुलाया उस आदमी ने कहा कि कि मेरी जमीन के नीचे पानी है तुम अपने बोरवेल ट्रक से इस जमीन को खोदकर पानी निकालो। Moral stories in hindi for kids इस पर ट्रक के मालिक ने कहा कि तुम घर के अंदर जाओ जैसे ही पानी आएगा मैं तुम्हें बता दूंगा। ट्रक के मालिक ने 10 फीट खुद कर उसमें 3 बाल्टी पानी भर दिया और घर के मालिक को बुलाया और कहा कि आपके यहां 10 फीट में पानी निकल आया है । वह आदमी खुश हो गया। ट्रक वाला बोला "तो निकालिए ₹5000" घर के मालिक ने उसे पैसे दे दिए। घर के मालिक ने वहां पर मोटर लगा दी लेकिन 2 दिन तक पानी नहीं आया । तब उसने ट्रक के मालिक को फोन किया और कहा - "कुएं में से पानी नहीं आ रहा है ।" इस पर ट्रक के मालिक ने कहा - " लगता है तुम्हारे जमीन का पानी खत्म हो गया है अब मुझे और नीचे खोजना पड़ेगा इसलिए तुम्हें मुझ
kahanistation is a hindi website which provides hindi biographies, stories ,motivational quotes and motivatonal stoties