Funny Story In Hindi नकली जादूगर - हिंदी कहानी एक बार एक राजा था ।राजा को नए कपड़े और पोशाकों का शौक था, इसलिए वह दिन में कई बार वह एकदम नई शाही पोशाक को पहनता था। जहां कई राजा अपने दिन जनता की भलाई करने में लगा देते थे वहीं यह राजा सदैव अपने पहनावे के लिए नई पोशाकों को मंगवाने में व्यस्त रहता था। hindi funny stories एक दिन दो लोग राजा की राजधानी में आए। उन्होंने नगरवासियों से कहा कि वे बुनकर यानी कपड़े बुनने वाले है। उन्होंने कहा कि उनके बनाए हुए कपड़े जादुई है उनको सिर्फ कुछ ही व्यक्ति देख सकेंगे सभी लोगों को यह पोशाक नहीं दिखेगी। वास्तविकता यह थी की वे दोनों बुनकर नहीं बल्कि चोर - बदमाश थे । जब उनको यह सूचना मिली की राजा को कपड़ों का शौक है तो उन दोनों ने बुनकर बनकर राजा को ठगने का प्रयास करना चाहा। इन नकली बुनकरों ने कि उनका कपड़ा किसी भी अन्य कपड़े की तुलना में अधिक सुंदर था, लेकिन केवल वे लोग जो बुद्धिमान थे और सबसे उत्कृष्ट थे, वास्तव में जादू के कपड़े देख सकते थे। जो लोग बुद्धिमान नहीं थे और उत्कृष्ट नहीं थे।अच्छी तरह से, वे कुछ भी न
kahanistation is a hindi website which provides hindi biographies, stories ,motivational quotes and motivatonal stoties