Skip to main content

Dilip Joshi Jethalal Biography In Hindi

Dilip Joshi's (jethalal) Biography In Hindi

दिलीप जोशी ( जेठालाल) की जीवनी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा,एक ऐसा शो जिसने पूरा भारत को 12 वर्षों से एक धागे में पिरो के रखा है यानी एक ऐसा शो जिसे पूरे देश के हर घर में देखा जाता है।

दोस्तों यह शो उस समय आया था जब टेलीविजन पर (छोटे पर्दे पर) कॉमेडी के नाम पर ना के बराबर कुछ हो पाता था। उस समय तक मुख्यत: बॉलीवुड की फिल्मों तक ही कॉमेडी सीमित थी अथवा कॉमेडी यदि छोटे पर्दे पर होती भी तो वह उतनी मजेदार न थी।
Dilip Joshi Biography In Hindi
Dilop Joshi's Biography In Hindi

ऐसे समय में असित कुमार मोदी जी ने "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" को बनाने का निश्चय किया और देखते ही देखते यह शो इतना पॉपुलर हो गया कि यह देश का number 1 शो बन गया।


इस शो के इतना प्रसिद्ध होने के पीछे सबसे बड़ी भूमिका निभाई जेठालाल गड़ा यानी दिलीप जोशी जी ने । इनके कमाल के अभिनय के दम पर ही यह शो इतना पॉपुलर हुआ।
आज हम इन्हीं के बारे में बात करेंगे ।

जन्म - 1968
पढ़ाई - बी कॉम
पॉपुलर शो - तारक मेहता का उल्टा चश्मा
पत्नी - जयमाला जोशी
पुत्र/पुत्री - नियति जोशी (पुत्री) , रित्विक जोशी (पुत्र)
Dilip Joshi Biography In Hindi
dilip Joshi's wife Jaimala Joshi


दिलीप जोशी का शुरुआती जीवन

दोस्तों दिलीप जी का जन्म 26 मई 1968 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ। केवल 12 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपने स्कूल के एक नाटक में काम किया और वहीं से उनको एक्टिंग का चस्का चढ़ गया।

उन्होंने कुछ सालों तक गुजराती नाटकों में काम किया  और उसके बाद वे अपनी पढ़ाई के लिए मुंबई आए मुंबई में एन एम कामर्स कॉलेज से b . com किया ।

अपने कॉलेज के दिनों में वे अपने कॉलेज में भी किसी सुपर स्टार से कम नहीं थे ऐसा इसलिए था क्योंकि अपने कॉलेज को उन्होंने कई बार नाटकों में जिताया था ।

कॉलेज लाइफ के दौरान ही इनको (आई एन टी ) इंडियन नेशनल थियेटर द्वारा बेस्ट एक्टर का अवार्ड लगातार 3 बार प्रदान किया गया।

दिलीप जोशी का कैरियर

कॉलेज से निकलने के बाद उनका विचार फिल्मों में जाने का था,इसलिए उन्होंने कई जगहों पर ऑडिशन देना शुरू किया ।
सन् 1989 में जब सूरज बड़जात्या मैंने प्यार किया फिल्म बना रहे थे उस दौरान दिलीप जोशी को अपना  पहला रोले मिला जो कि था रामू नौकर का ।

यह फिल्म सुपर हिट हुई और इसने सलमान खान और सूरज बड़जात्या को बहुत सफलता दिलाई लेकिन दिलीप जी के लिए यह कुछ काम न कर सकी।

इसके बाद फिर उनका स्ट्रगल शुरू हो गया और 1992 में उनको एक और फिल्म मिली जो कि एक गुजराती फिल्म थी । इस फिल्म का नाम हूं हुंशी हुंशिलाल था। इसके निर्माता संजीव शाह जी थे। इस फिल्म में दिलीप जी ने हुंशिलाल का रोल अदा किया।

1994 में सूरज बड़जात्या एक और फिल्म पर काम कर रहे थे जो कि उस समय की सबसे ज्यादा लोकप्रिय फिल्म साबित हुई वह थी - हम आपके हैं कौन इस फिल्म में दिलीप जी को भोला का रोल मिला जो कि बहुत ज्यादा प्रसिद्ध हुआ ।

इस फिल्म से दिलीप जी को कुछ खास फायदा नहीं हुआ क्योंकि सरा क्रेडिट फिर से मुख्य पात्रों को मिला
और इसी के साथ दिलीप जी का स्ट्रगल फिर से शुरू हो गया ।
दिलीप जी ने कुछ फिल्मों में छोटे छोटे रोल किए जो कि कुछ ही सेकंड्स के थे।
अब दिलीप जी ने छोटे पर्दे यानी सीरियल का रुख किया ।

1995 में कभी ये कभी वो,1997 में क्या बात है,1998 से 2005 तक दिलीप जोशी जी ने  कोरा कागज , दाल में काला ,शुभ मंगल सावधान,हम सब बाराती, हम सब एक हैं और भी कई सारे सीरियलों में  काम किया और टेलीविजन में नेटवर्क बना लिया।

साथ ही साथ दिलीप जी ने फिल्मों का काम भी नहीं छोड़ा और ऑडिशन देते रहे ,इसी बीच दिलीप जी ने कुछ फिल्मों में भी काम किया।

दिलीप जोशी की फिल्में :


1996 - यश
 1999 - सर आंखों पर
 2000- फिर भी दिल है , हन्दुस्तानी खिलाड़ी 420
2001- वन टू का फोर
 2002- दिल है तुम्हारा
2008- फ़िराक़ डॉन मुत्तु स्वामी
2009- what's your rashee? और ढूंढते रह जाओगे ।

अपने एक इंटरव्यू में दिलीप जी ने बताया कि 2008 से पहले एक डेढ़ साल तक दिलीप जी के पास कोई काम नहीं था।
  2008 में असित कुमार मोदी तारक मेहता का उल्टा
चश्मा पर काम कर रहे थे ।इस सीरियल के लिए उन्होंने दिलीप जी को चंपकलाल गड़ा यानी जेठालाल के पिता का रोल ऑफर किया ।
Dilip Joshi Biography In Hindi
Jethalal Biography In Hindi


दिलीप जी  जेठालाल का रोल करना चाहते थे इसलिए उन्होंने असित कुमार मोदी को यह बात बताई और असित साहब ने उनका जेठालाल के रोल के लिए ऑडिशन लिए और उनका रोल confirm हो
गया।
और इसी समय दिलीप जी की किस्मत पलट गई।
बहुत ही जल्द यह शो छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रय शो
बन गया ।

जेठालाल का किरदार बहुत ही जल्द लोगों के दिलों को छू गया और दिलीप जी को आखिरकार सफलता हासिल हुई।
शो के हिट होने के बाद इसने बहुत सारी बुलंदियों को छुआ और कई सारे रेकॉर्ड्स भी कायम किए ।

दिलीप जोशी के पुरस्कार और सम्मान:

(Dilip Joshi awards in Hindi )

अपने एक्टिंग और हुनर के बलबूते पर दिलीप जी ( जेठालाल ) को लगातार 2009 से Indian Telly Awards, Boroplus Gold Awards ,people's
 Choice Awards etc. में हर बार बेस्ट कॉमेडी रोल के लिए winner चुना गया।

आज 2020 में इस सीरियल को 12 साल पूरे हो चुके हैं और आज भी यह शो इतना ही लोकप्रिय है जितना कि पहले हुआ करता था।

Dilip Joshi salary:

दोस्तों वैसे तो दिलीप जी की सैलरी कितनी है या वे एक एपिसोड के लिए कितने रुपए लेते है यह बताना तो  मुश्किल है लेकिन मोटे तौर पर  एक एपिसोड के 1.5 लाख रुपए तक उनकी सैलरी हो सकती है ।

You may Also Like :



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

पंडित जवाहर लाल नेहरु की जीवनी Jawahar Lal Nehru Biography in Hindi

  पंडित जवाहर लाल नहरू भारत के पहले प्रधानमंत्री और प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे ।  पंडित जवाहर लाल नेहरु को  आधुनिक भारतीय राष्ट्र-राज्य – एक सम्प्रभु, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, और लोकतान्त्रिक गणतन्त्र  के वास्तुकार माना जाता  हैं। पंडित नेहरू को एक कुशल लेखक के रूप में जाना जाता है । नेहरू जी को बच्चों से बहुत लगाव था । बच्चे इन्हें चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे । पंडित नेहरु के जन्मदिवस (14 नवम्बर)  बाल-दिवस के रूप में मनाया जाता है । पंडित नेहरु का आरंभिक जीवन : पंडित जवाहर लाल नेहरु का जन्म  14 नवंबर 1889 इलाहबाद, में हुआ था ।इनके पिता का नाम मोतीलाल नेहरु था ,और माता का नाम स्वरूपरानी देवी था । पंडित नेहरु तीन भाई बहनों में सबसे बड़े थे , इनकी दो छोटी बहनें (विजया लक्ष्मी और कृष्णा  हठीसिंग ) थी । पंडित जवाहर लाल नेहरू एक संपन्न परिवार से आते थे, अतः इनकी शिक्षा भी आचे विद्यालयों और कॉलेजों से हुई । प्रारंभिक शिक्षा के लिए पंडित नेहरू लन्दन स्थित हैरो स्कूल गए,  तथा कॉलेज की पढाई के लिए  ट्रिनिटी कॉलेज, लंदन गए । पंडित जवाहर लाल नेहरु ने अपनी वकालत की डिग्री  कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय  स

सुनील गावस्कर का जीवन परिचय Sunil Gavaskar Biography In Hindi

सुनील गावस्कर का जीवन परिचय (Sunil Gavaskar Biography In Hindi)  सुनील गावस्कर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं, वे अपने समय के महान बल्लेबाज रहे । उन्हें लिटिल मास्टर कहकर पुकारा जाता है। सुनील गावस्कर का आरंभिक जीवन : सुनील गावस्कर का जन्म 10 जुलाई 1949 को मुंबई में हुआ था। इनके पिता का नाम मनोहर गावस्कर , और माता का नाम मीनल गावस्कर था। उनकी 2 बहनों के नाम नूतन गावस्कर और कविता विश्वनाथ हैं। बचपन में सुनील गावस्कर प्रसिद्ध पहलवान मारुति वाडर के बहुत बड़े फैन थे और उन्हें देखकर सुनील भी एक पहलवान बनना चाहते थे, लेकिन अपने स्कूल के समय से ही सुनील क्रिकेटप्रेमी भी रहे , उन्होंने कई बार लोगों का ध्यान अपनी प्रतिभा की ओर आकर्षित किया था। 1966 में सुनील गावस्कर ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया।रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में  सुनील गावस्कर ने कर्नाटक की टीम के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया। सुनील गावस्कर का अंतराष्ट्रीय टेस्ट कैरियर : 1971 में सुनील गावस्कर का चयन भारतीय क्रिकेट टीम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलने के लिए हुआ।सुनील गावस्कर अपने समय के बहुत बड़े और महान बल्लेबाज थे। अपने पूरे कर

रोहित शर्मा का जीवन परिचय Rohit Sharma Biography In Hindi

 रोहित शर्मा का जीवन परिचय  (Rohit Sharma Biography In Hindi) रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान और ओपनर बल्लेबाज हैं, रोहित को hit-man के नाम से जाना जाता है। IPL में सबसे सफल कप्तान का खिताब भी रोहित के पास ही है,  रोहित शर्मा अब तक 5 बार IPL की ट्रॉफी मुंबई इंडियंस के लिए जीत चुके हैं। रोहित शर्मा का प्रारंभिक जीवन : रोहित का जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर में हुआ था। उनकी माता का नाम पूर्णिमा और उनके पिता का नाम गुरुनाथ शर्मा है , रोहित शर्मा के पिता एक ट्रांसपोर्ट फार्म में काम करते थे, उनकी आर्थिक स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं थी।रोहित बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन थे। 1999 में रोहित ने क्रिकेट एकेडमी में प्रवेश लिया। दिनेश लाड क्रिकेट अकेमेडी में उनके कोच थे।रोहित के कोच दिनेश लाड ने रोहित को उनके क्रिकेट को निखारने के लिए उन्हें अपना स्कूल बदलने की सलाह दी और उन्हें स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में प्रवेश लेने का सुझाव दिया, परंतु रोहित की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत न थी कि वे स्कूल की फीस भर सकें। अतः रोहित की मदद के लिए उनके कोच ने रोहित को स्कॉलरशिप दिलाई ,जिससे कि उनकी