प्रतापगढ़ की कहानी Hindi Stories For Kids एक बार की बात है, प्रतापगढ़ नामक राज्य बहुत दु:खों से गुजर रहा था। वहाँ के महाराजा विक्रम सिंह ने अपने भोग और विलास की पूर्ति के लिए जनता पर कई कर लगाये थे जिस कारण वहाँ की जनता उससे बहुत परेशान थी और उससे जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहती थी। प्रतागढ़ की कहानी महाराजा विक्रम सिंह एक विस्तृत राज्य का राजा था और उसकी सैन्य शक्ति भी बहुत प्रबल थी। प्रतापगढ़ की प्रतापी और अजेय सेना ने कई युद्ध जीते थे। अतः कोई भी पड़ोसी राज्य का राजा प्रतापगढ़ पर हमला करने के विचार से ही भयभीत हो जाता था। किसी भी अन्य राज्य का राजा प्रतापगढ़ की ओर आँख उठा कर भी नहीं देखता था। विक्रम सिंह इतना निर्दयी और क्रूर था कि अगर कोई उसके राज्य में उसके विरुद्ध आवाज़ उठाता या उसके आदेश का पालन नहीं करता तो वह उसे जंगली शेरों के बाड़े में डाल देता था। यहाँ तक कि उसने खुद के चाचा और अपने बड़े भाई को भी नही छोड़ा उनकी मामूली गलती पर उनको मृत्युदंड दे दिया था, अब उसके कुल में उसके अलावा कोई और शेष नहीं था। उसके अहंकारी और क्रोधी स्वभाव के कारण किसी भी राजकुमार
kahanistation is a hindi website which provides hindi biographies, stories ,motivational quotes and motivatonal stoties