Albert Einstein Biography In Hindi आधुनिक विज्ञान की प्रगति में सबसे बड़ा नाम है अल्बर्ट आइंस्टीन का। न्यूटन और आइंस्टाइन दो ऐसे वैज्ञानिक नाम हैं जिन्हें विश्व का हर एक व्यक्ति जानता है। कहा जाता है कि अल्बर्ट आइंस्टीन के समान बुद्धिमान कोई नहीं हुआ। आधुनिक समय के सभी वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन को अपना आदर्श ( ideal ) मानते हैं। अल्बर्ट आइंस्टीन ने कहा कि द्रव्यमान (mass) और ऊर्जा (energy) सापेक्ष हैं और उसी तथ्य को प्रमाणित करने के लिए उन्होंने अपना समीकरण E = mc^2 दिया। आज हम इसी वैज्ञानिक के बारे में चर्चा करेंगे। Albert Einstein childhood and schooling in Hindi अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म 14 मार्च , सन् 1897 में उल्म , जर्मनी में हुआ। इनके पिता हेर्मन्न आइंस्टीन थे , और इनकी माता का नाम पौलिन कोच था। अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म एक यहूदी परिवार में हुआ था। उनके पिता अलग अलग कार्य करते थे , वे एक इंजीनियर , सेल्समैन और व्यवसायी भी थे। उनकी माता एक अमीर परिवार से ताल्लुक रखती थीं। जब आइंस्टीन का जन्म हुआ तो उनका सर एक सामान्य बच्चे की तरह बिल्कुल नहीं था , उनका सर एक साधारण बच्चे से बड़ा
kahanistation is a hindi website which provides hindi biographies, stories ,motivational quotes and motivatonal stoties