सरदार वल्लभ भाई पटेल जीवनी Sardar Vallabh Bhai Patel Biography In Hindi भारत को एक संगठित करने में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले राजनेता सरदार वल्लभ भाई पटेल थे। 15 अगस्त 1947 को जब भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्ति मिली और भारत एक स्वतंत्र देश बन गया, उस समय भारत देश 462 छोटी - छोटी रियासतों में विभक्त था। इन रियासतों को एक अखंड राष्ट्र के रूप में एकत्रित करने में सबसे बड़ी भूमिका थी सरदार वल्लभ भाई पटेल की, आज हम इन्हीं की जीवनी लेकर आए हैं। तो नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट KahaniStation पर और आज हम बात करेंगे भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में ; सरदार वल्लभ भाई पटेल का शुरुआती जीवन : सरदार पटेल का जन्म 31 अक्तूबर 1875 में नादिद ( गुजरात में स्थित एक गांव) जो कि उनका ननिहाल था, में हुआ था। सरदार पटेल की माताजी लाडबा पटेल एक गृहणी थीं और पिता झवेरभाई पटेल एक साधारण किसान थे। सरदार वल्लभ भाई पटेल अपने माता पिता के चौथे पुत्र थे, उनके तीन बड़े भाइयों के नाम सोमाभाई पटेल, नरसीभाई पटेल और विट्टल भाई पटेल था। सरदार वल्लभ भाई पटेल कुशाग्र बुद्धि के छात्
kahanistation is a hindi website which provides hindi biographies, stories ,motivational quotes and motivatonal stoties