अरिजीत सिंह की जीवनी Arijit Singh Biography In Hindi अरिजीत सिंह की संक्षिप्त जीवनी : जन्म - 25 अप्रैल 1987 ; स्थान - मुर्शिदाबाद ( पश्चिम बंगाल); पिता - नाम ज्ञात नहीं ( व्यवसाय -LIC में कार्यरत); माता - गायिका एवं गृहणी ; बहन - अमृता सिंह ; अरिजीत सिंह अरिजीत सिंह का प्रारंभिक जीवन : अरिजीत सिंह का जन्म 25 अप्रैल 1987 को मुर्शिदाबाद ( पश्चिम बंगाल) के जिआगंज में हुआ था। इनके पिता पंजाब और माता बंगाल से हैं।अरिजीत के पिता LIC में कार्यरत थे।अरिजीत का संगीत से नाता उनके ननिहाल से शुरू हुआ।उनकी नानी ने भारतीय शास्त्रीय संगीत सीखा था , उनकी मौसी और माता भी गायन में अच्छी थी , साथ ही अरिजीत के मामा भी तबला वादक थे। अपने ननिहाल से ही अरिजीत को संगीत की प्रेरणा मिली और यही प्रेरणा उन्हें संगीत की ओर खींचती चली गई। अरिजीत ने स्कूली पढ़ाई की शुरुआत जिआगंज राजा बिजोय सिंह हाई स्कूल से की और श्रीपत सिंह कॉलेज में दाखिला लिया।पढ़ाई में अरिजीत काफी अच्छे छात्र थे। संगीत की शिक्षा : अरिजीत की संगीत के प्रति लगाव को देखते हुए परिवार वालों ने इन्हें भारतीय शास्त्रीय संगीत की शिक्षा के लिए रा
kahanistation is a hindi website which provides hindi biographies, stories ,motivational quotes and motivatonal stoties