सुंदर पिचाई की जीवनी (Sundar Pichai Biography In Hindi) सुंदर पिचाई संक्षिप्त जीवन परिचय : नाम - सुंदर पिचाई ; जन्म तिथि - 12 जुलाई 1972 ; जन्म स्थान - मदुरई (तमिलनाडु) ; पिता - रघुनाथ पिचाई ; माता - लक्ष्मी पिचाई ; भाई - श्रीनिवासन पिचाई ; शिक्षा - बी टेक, एम एस और एम बी ए ; पेशा - इंजीनियर CEO Google & Alphabet ; पुत्री - काव्या पिचाई; पुत्र - किरन पिचाई ; सुंदर पिचाई का प्रारंभिक जीवन : सुंदर पिचाई का जन्म 12 जुलाई 1972 को मदुरई (तमिलनाडु) में हुआ था। इनके पिता का नाम रघुनाथ पिचाई है जोकि एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे। सुंदर की माता का नाम लक्ष्मी पिचाई है , उनकी माता एक स्टेनोग्राफर थीं।सुंदर के एक छोटे भाई हैं जिनका नाम श्रीनिवासन पिचाई है। सुन्दर पिचाई की शिक्षा : सुंदर पिचाई की शुरुआती शिक्षा जवाहर स्कूल, अशोक नगर, चेन्नई से पूरी की; सुंदर ने कक्षा 10 तक की पढ़ाई इसी विद्यालय से की और 12th की पढ़ाई के लिए वीना वाणी स्कूल, चेन्नई गए। ग्रेजुएशन के लिए सुंदर iit, खड़गपुर गए जहां से उन्होंने मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग में बी टेक किया। उसके बाद स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय, कैलिफोर
kahanistation is a hindi website which provides hindi biographies, stories ,motivational quotes and motivatonal stoties