जैफ बेज़ोस की जीवनी Biography Of Jeff Bezos In Hindi जैफ बेज़ोस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं और ये मानव इतिहास के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी सम्पत्ति 100 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार कर पाई है। जैफ बेज़ोस का दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बनने तक का सफर बहुत सारे संघर्षों और कठिनाइयों से भरा हुआ रहा है, चलिए जानते हैं जैफ बेज़ोस का दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के पद तक पहुंचने का सफर ; जैफ बेज़ोस का शुरुआती जीवन : जैफ बेज़ोस का जन्म 12 जनवरी 1964 न्यू मैक्सिको सिटी युनाइटेड स्टेट्स में हुआ।उनके पिता का नाम टेड जॉर्गंस था। उनके जन्म के समय उनकी माता जैकलिन मात्र 17 वर्ष की थीं, जैफ के जन्म के केवल 18 माह बाद ही उनके पिता जैफ और उनकी मां को छोड़कर चले गए। जब तक वर्ष 4 वर्ष के हुए तब तक उनकी माता ने ही उनका पालन किया, उसके बाद जैफ की माता ने मिगुएल बेज़ोस से विवाह किया। मिगुएल बेज़ोस पेशे से एक इंजीनियर थे। जैफ की रुचि बचपन से ही टेक्नोलॉजी में थी, वो अक्सर चीज़ों के बारे में यह पता करने की कोशिश करते थे कि आखिर यह काम कैसे कर रही है। जैफ ने अपने में खुद का बनाया हुआ अलार्म लगाया था ताकि
kahanistation is a hindi website which provides hindi biographies, stories ,motivational quotes and motivatonal stoties