सुनील गावस्कर का जीवन परिचय (Sunil Gavaskar Biography In Hindi)
सुनील गावस्कर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हैं, वे अपने समय के महान बल्लेबाज रहे । उन्हें लिटिल मास्टर कहकर पुकारा जाता है।
सुनील गावस्कर का आरंभिक जीवन :
सुनील गावस्कर का जन्म 10 जुलाई 1949 को मुंबई में हुआ था। इनके पिता का नाम मनोहर गावस्कर , और माता का नाम मीनल गावस्कर था। उनकी 2 बहनों के नाम नूतन गावस्कर और कविता विश्वनाथ हैं।
बचपन में सुनील गावस्कर प्रसिद्ध पहलवान मारुति वाडर के बहुत बड़े फैन थे और उन्हें देखकर सुनील भी एक पहलवान बनना चाहते थे, लेकिन अपने स्कूल के समय से ही सुनील क्रिकेटप्रेमी भी रहे , उन्होंने कई बार लोगों का ध्यान अपनी प्रतिभा की ओर आकर्षित किया था।
1966 में सुनील गावस्कर ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया।रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में सुनील गावस्कर ने कर्नाटक की टीम के खिलाफ दोहरा शतक जड़ दिया।
सुनील गावस्कर का अंतराष्ट्रीय टेस्ट कैरियर :
1971 में सुनील गावस्कर का चयन भारतीय क्रिकेट टीम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में खेलने के लिए हुआ।सुनील गावस्कर अपने समय के बहुत बड़े और महान बल्लेबाज थे।
अपने पूरे करियर के दौरान सुनील गावस्कर ने कुल 125 टेस्ट मैच खेले जिनमें 51.12 की औसत से 10,112 रन बनाए हैं।
सुनील गावस्कर के नाम टेस्ट क्रिकेट में 34 शतक और 45 अर्धशतक हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में गावस्कर का उच्चतम स्कोर 236* नॉट आउट है।
सुनील गावस्कर का ODI क्रिकेट कैरियर :
1974 में गावस्कर का चयन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) मैच में हुआ था। ODI में सुनील गावस्कर ने 108 मैच खेले जिसमें उनका प्रदर्शन 35.13 की औसत से 3092 रनों का रहा। ODI में सुनील गावस्कर के नाम एक शतक और 27 अर्धशतक हैं। ODI मैचों में सुनील गावस्कर का उच्चतम स्कोर 103 रहा।
सुनील गावस्कर का निजी जीवन :(personal life)
23 सितंबर 1974 को सुनील गावस्कर का विवाह मार्शनेल गावस्कर के साथ हुआ, उनके बेटे का नाम रोहन गावस्कर है। रोहन भी एक क्रिकेटर हैं परंतु वे अधिक समय तक भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके।
सुनील गावस्कर को प्राप्त सम्मान (awards) :
- सुनील गावस्कर को 1975 में अर्जुन पुरुस्कार से सम्मानित किया गया।
- 1980 में उन्हें विज्डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर पुरुस्कार दिया गया।
- 1980 में भारत सरकार द्वारा गावस्कर को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया।
सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड्स : (recods)
- सुनील गावस्कर अपने समय में भारतीय क्रिकेट टीम की रीढ़ माने जाते थे , 1986 में गावस्कर ने इंग्लैड में 100 कैचों का रिकॉर्ड पूरा किया।
- सुनील गावस्कर अपने फेवरेट शॉट लेट फ्लिक के लिए पूरे वर्ल्ड क्रिकेट में मशहूर थे, उनके इस शॉट के दीवाने भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में थे।
- अपने समय में सुनील गावस्कर 10000 रन बनाने वाले एक मात्र बल्लेबाज थे।
- सुनील गावस्कर ने एक वर्ष में 1,000 रन बनाने का रिकॉर्ड 3 बार अपने नाम किया।
सुनील गावस्कर से जुड़े रोचक तथ्य (interesting Facts About Sunil Gavaskar) :
- सुनील गावस्कर ने कुछ फिल्मों में भी काम किया, जिसमें से कुछ प्रमुख नाम मराठी फिल्म "सावली प्रेमछी" और हिंदी फिल्म "मालामाल" हैं।
- सुनील गावस्कर ने कई पुस्तकें भी लिखीं , उनकी आत्मकथा का नाम सनी डेज है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कई अन्य पुस्तकें भी लिखी जिनके नाम आइडल्स, The Sunil Gavaskar Omnibus, Runs 'n Ruins, Straight Drive , One Day Wonders आदि हैं।
- सुनील गावस्कर अच्छे क्रिकेटर होने के साथ साथ बहुत अच्छे व्यक्ति भी हैं ,उन्होंने जरूरतमंद गरीब खिलाड़ियों की मदद के लिए " चैंप फाउंडेशन " की शुरुआत भी की।
- सुनील गावस्कर को सम्मान देते हुए उनके नाम पर एक टेस्ट ट्रॉफी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी रखी गई। यह ट्रॉफी एलन बॉर्डर और सुनील गावस्कर के नाम पर रखी गई है। यह टेस्ट श्रृंखला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाती है।
Comments
Post a Comment