विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली को रन मशीन के नाम से जाना जाता है। विराट दाएं हाथ के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। अपनी बल्लेबाजी के अतिरिक्त विराट कोहली मैदान में फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं। नाम : विराट कोहली ; पिता : प्रेम कोहली ; माता : सरोज कोहली ; भाई : विकास कोहली ; बहन : भावना कोहली ; पत्नी : अनुष्का शर्मा ; पुत्री : वामिका कोहली ; व्यवसाय : क्रिकेटर ( दाएं हाथ के बल्लेबाज) ; विराट कोहली का शुरूआती जीवन : विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ। इनके पिता का नाम प्रेम कोहली था जो कि पेशे से एक वकील थे। उनकी माता का नाम सरोज कोहली है। विराट के एक भाई और एक बहन हैं जिनका नाम विकास कोहली और भावना कोहली हैं। विराट के पिता को भी क्रिकेट का बहुत शौक था। जब वे 3 वर्ष के थे तब से ही विराट ने क्रिकेट में रुचि दिखानी शुरू कर दी। और धीरे धीरे उनकी रुचि और बढ़ती गई। बचपन में विराट अपने पड़ोसी बच्चों के साथ खेला करते थे। मोहल्ले में विराट के बराबर का कोई खिलाड़ी नहीं था। विराट के पिता ने दिल्ली क्र
kahanistation is a hindi website which provides hindi biographies, stories ,motivational quotes and motivatonal stoties